The Union government on Thursday sacked the Vice-Chancellor of Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University. VC was sacked after finding him guilty of administrative irregularities. Jawahar Lal Kaul was appointed VC by the government in November 2014, when Smriti Irani was the HRD Minister. JL Kaul is the third Vice Chancellor who has been dismissed from the post of VC. He had a little less than two years left in office. Know this news here in more detail, in this video.
केंद्र सरकार ने हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर जवाहर लाल कॉल को निलंबित कर दिया है. यह करवाई वाईस चांसलर के गतिविधियों को देखते हुए की गई है. ख़बरों के मुताबिक कॉल ने कई गड़बड़ियाँ की जिस वजह से उन्हें निलंबित किया गया है. आपको बता दें कि कॉल का कार्यकाल अब 2 साल से भी कम समय के लिए बचा है और उन्हें साल 2014 में शिक्षा मंत्री स्मृति इरानी ने नियुक्त किया था. जानें पूरी ख़बर, इस वीडियो में.